भभुआ, जनवरी 22 -- मूर्तिकारों के यहां सुबह से लगी भीड़, वाहनों से प्रतिमाएं ले जाते दिखे श्रद्धालु छात्र-युवाओं में दिखा खास उत्साह, शहर से गांव तक भक्तिमय हुआ माहौल (युवा पेज की फ्लायर खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिले में शुक्रवार को मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ की जाएगी। इसको लेकर शहर के शिक्षण संस्थानों और गांव-मुहल्लों तक में गुरुवार की सुबह से चहल-पहल रही। पूजा समितियों के सदस्य व श्रद्धालु मूर्तिकारों के घर से प्रतिमाएं लेकर रवाना हुए। उनके द्वारा पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। शुक्रवार को पूजा होगी। छात्र-युवाओं को पूजा सामग्री, फूल, माला, फल आदि चीजों की खरीदारी करते देखा गया। वह ऑटो, ठेला और छोटे वाहनों पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं लेकर जा रहे थे। इस दौरान वह जयकारा लगाते भी सुने गए। शहर ...