हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र शिक्षकों के अधिकार, सम्मान और लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से पूर्व निर्धारित धरना एवं आमरण अनशन के कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी संघ ने शिक्षक हित को देखते हुए डीईओ के आश्वासन और विश्वास हड़ता समाप्त करने का निर्णय लिया। वार्ता के दौरान शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेष रूप से विशिष्ट शिक्षकों के अंतर वेतन भुगतान के मुद्दे पर डीपीओ स्थापना ने वार्ता के दौरान ही कैंप लगाकर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने संबंधी पत्र निर्गत किया। जिसे संघ ने एक सकारात्मक पहल मानते हुए आंदोलन समाप्त करने की घोषण की। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से संघ की सभी मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का ठोस आश्वासन ...