चंदौली, अगस्त 28 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के बबुरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरी के प्रधानाध्यापक हरिचरण राम को राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बुधवार को प्रदेश सरकार की ओर से जारी सूची में उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इससे शिक्षकों में खुशी है। पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर उन्हें शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक हरिचरण राम दिसंबर 1999 में चकिया ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय चतुरीपुर में ज्वाइन किए थे। फिर उसके बाद बबुरी में 2004 में उच्च प्राथमिक विद्यालय में उनका ट्रांसफर हुआ। उसके बाद हरिचरण राम ने अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति से वहां छात्र संख्या 110 से बढ़ाकर 225 करवा दी। स्कूल में अपने वेतन से उन्होंने ने बच्चों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराईं। उन्होंने न केवल छात्र संख्या बढ़ाई बल्कि विद...