गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला, संवाददाता। संत अन्ना मिडिल स्कूल दाऊद नगर में रविवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के स्वास्थ्य और सफल जीवन के लिए प्रार्थना से हुई। जिसकी अगुवाई फादर अगुस्तीन कुजूर ने की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य शिक्षकों के हाथों में लिखा होता है। शिक्षक सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं देते,बल्कि संस्कार भी सिखाते हैं। वहीं छात्रों से उन्होंने आग्रह किया कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनके बताए मार्ग पर चलकर सफल जीवन बनाएं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार नृत्य प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र...