मोतिहारी, जनवरी 20 -- हरसिद्धि, निसं.। थाना क्षेत्र के गायघाट पंचायत के वार्ड छह स्थित बड़ाहरपुर गांव में चोरों ने एक शिक्षक सहित दो लोगों के घर का ताला तोड़ चोरी की घटना का अंजाम दिया है। पीड़ित दोनों व्यक्ति ने थाना मेंआवेदन दिया है। पीड़ित हिरी प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि उनकी मां की तवियत काफ़ी खराब है। जिसके कारण वें सपरिवार 30 दिसम्बर से माँ को लेकर मोतिहारी अस्पताल मे है। पिताजी मजदूरी करने बाहर गए है। जिसके कारण घर का ताला बंद था । घर में रखे करीब चार लाख के जेवरात व नकद 40 हजार रुपये की चोरी हो गयी। ऐसे ही उसी गांव के शिक्षक मनीष कुमार सिंह के घर का ताला चोरों ने उसी रात काट कर घर में घूस गए थे। शिक्षक मनीष के पिता अमर सिंह ने बताया कि घर का ताला बंद कर वे सपरिवार मोतिहारी आवास पर गए थे। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़ दिया था...