महाराजगंज, जनवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों पर शिक्षक समायोजन में नियमों की अनदेखी करने का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल डीएम व सीडीओ से मिला। आरोप लगाया कि समायोजन में एकरूपता, वरिष्ठता, कनिष्ठता आदि का ध्यान नहीं दिया गया है। डीएम ने इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। सीडीओ को मामले की जांच सौंपी गई है। संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला मंत्री सत्येन्द मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, संयुक्त मंत्री अखिलेश् पाठक समेत ब्लाकों के अध्यक्ष व मंत्री ने डीएम से मुलाकात की। ज्ञापन देकर समायोजन में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की। बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून के नियमों के विपरित शिक्षकों को सरप्लस किया गया है। समा...