आगरा, अक्टूबर 4 -- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडेय के आह्वान पर शिक्षकों द्वारा अनिवार्य टीईटी (TET) का विरोध लगातार जारी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री मुनेश राजपूत ने बताया कि काम कर रहे अध्यापकों पर टीईटी अनिवार्यता हटाए जाने की मांग को लेकर शिक्षक 10 सितंबर से पूरे प्रदेश में आंदोलित हैं। उनका तर्क है कि शिक्षकों की नियुक्ति तत्कालीन शासनादेशों के अनुसार हुई थी, इसलिए सेवा अवधि के बीच में नई एलिजबिलिटी को शामिल करना सही नहीं है। विरोध प्रदर्शन के तीसरे चरण के तहत शिक्षक 15 अक्टूबर तक हाथ में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि इसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को मांग पत्र भेजा जाएगा।

हिंदी...