गुमला, जनवरी 21 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड स्थित राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय चैनपुर परिसर में बुधवार को स्थानांतरित शिक्षिका सुजाता खाखा एवं शिक्षक शिवलखन लकड़ा के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक संघ चैनपुर की ओर से दोनों शिक्षकों को शॉल एवं बुके भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान समारोह का माहौल भावुक हो गया और सहकर्मी शिक्षकों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। शिक्षिका सुजाता खाखा ने वर्ष 2016 से जनवरी 2026 तक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुकमा में अपनी सेवाएं दीं। अपने दस वर्षों के सेवाकाल में उन्होंने न केवल बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दी, बल्कि गांव के लोगों के साथ भी आत्मीय संबंध स्थापित किए। विद्यालय में उनके द्वारा आयोजित शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ग्रामीण आज भी याद करते हैं।वहीं शि...