जामताड़ा, सितम्बर 25 -- शिक्षक संघ ने ग्रेड-4 प्रोन्नति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई ने सोमवार को जिला उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रेड-4 प्रोन्नति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा पत्रांक 1386, दिनांक 30 अगस्त 2025 को जारी निर्देश से यह स्पष्ट है कि प्रोन्नति प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। लेकिन जब तक झारखंड राज्य एकीकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 2025 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप संशोधित नहीं किया जाता, तब तक किसी भी प्रकार की प्रोन्नति नियम विरुद्ध और अवमानना मानी जाएगी। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रेड-4 प्रोन्नति प्रक्रिया पर तत्काल रोक ...