मेरठ, नवम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मेरठ की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ रोड पर हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा व मंच संचालन जिला मंत्री डॉ राजेश कुमार शर्मा ने किया। रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि हमें अपनी उपलब्धियों को सुरक्षित करने के लिए अपना प्रतिनिधि विधान परिषद में आवश्यक चुनकर भेजना होगा। इसके लिए सभी को अपनी वोट बनवानी चाहिए, जो शिक्षक वोट बनने से रह गए हैं, वे अपनी वोट 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आवश्यक रूप से बनवा लें। बैठक में सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष और मंत्रियों की नियुक्ति की गई है। मेरठ तहसील अध्यक्ष विपिन कुमार प्रवक्ता केके इंटर कॉलेज मेरठ, मेरठ तहसील मंत्री उपेंद्र कुमार सहायक अध्यापक नवभारत विद्यापीठ इंटर कॉलेज परतापुर मेरठ को बनाया। वहीं जिला मंत्री...