लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा व जिला महामंत्री संतोष भार्गव के नेतृत्व में शिक्षक 11 सितम्बर को डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह न्यायपालिका के निर्णयों का सम्मान करते हैं, लेकिन टीईटी पास करने की अनिवार्यता के निर्णय से उन अनुभवी शिक्षकों के हितों पर प्रभाव पड़ सकता है। शिक्षकों ने एनसीटीई/शिक्षा से संबंधित प्रवर्तनों से पूर्व दशकों तक विद्यालयों में सेवा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रधानमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दोपहर तीन बजे दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...