पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाते हुए गुरजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं औरर गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से संगीत, नृत्य, स्किल और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने केक भी काटा। प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा और प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने कहा कि शिक्षक भविष्य के शिल्पकार हैं। वे बच्चों के भविष्यों को आकार देते हैं। स्कूल के संस्थापक राजेंद्र सिंह छाबड़ा, कैलाशरानी ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। पिछले17 वर्षों से सेवाएं दें रहीं हेडमिस्ट्रेस सोनिया शर्मा को विशेष सम्मान दिया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में नीतू राय, क्षमा जौहरी, सीमा जैसवार, दीपक पाठक, चितवन जायसवाल, प्रशांत गुप्ता, दीक्षा शुक्ला शाम...