रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के रजत जयंती (स्थापना) समारोह का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के सभागार में बुधवार को हुआ। इस अवसर पर, कांग्रेस के खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षा की बुनियाद बताया। कहा कि शिक्षकों की एमएसीपी सहित अन्य मांगें सरकार के संज्ञान में हैं। टीईटी से संबंधित न्यायालय के आदेश को अनावश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि इसके विरोध में सड़क पर भी आंदोलन करना पड़ा, तो वे संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे और शिक्षकों के पक्ष को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे। संघ के संस्थापक उत्तिल यादव, महासचिव राममूर्ति ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी ने बताया कि शिक्षकों के वेतन और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ही इस संघ की स्थापना 29 अक्टूबर 2000...