अमरोहा, दिसम्बर 31 -- गजरौला। वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर एशोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक में बुधवार को आगामी बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक विधायक चुनाव को लेकर चर्चा की गई। वित्तविहीन शिक्षकों ने शिक्षक विधायक डॉ.हरि सिंह ढिल्लो को अपना समर्थन दिया। शिक्षक विधायक ने कहा कि उन्होंने सदन में वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज उठाई है। पिछले चुनाव में भी वित्तविहीन शिक्षकों का भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें मिला था। आगामी 2026 के चुनावों में भी उन्हें पहले से भी ज्यादा प्यार मिलेगा। ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने भी प्रदेश सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों एवं नागरिकों के हित में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष नरेश सिद्धू, ब्लाक अध्यक्ष मूलचंद सिंह, महामंत्री सुमित कुमार...