बलिया, अगस्त 29 -- रसड़ा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक सितंबर को आयोजित होगा। इस दिन विद्यालयों की प्रार्थना सभा में विद्यार्थी और शिक्षक एक साथ साझा संकल्प लेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तैयारी में जुटा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को रसड़ा ब्लाक इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने विधान परिषद सदस्य विच्छेलाल राजभर, सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह व एसडीएम व्यास नारायण को संकल्प पत्र देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया।पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर इसे चरित्र निर्माण और समाज सेवा का माध्यम बनाने पर जोर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का म...