पलामू, अक्टूबर 5 -- मेदिनीनगर। शहर के रोटरी स्कूल के शिक्षक राहुल भारद्वाज की दादी और हिन्दुस्तान अखबार के पूर्व सेल्स प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ओझा की मां मालती देवी का शनिवार की देर शाम 8:30 में निधन हो गया। वे करीब 90 वर्ष की थी। मुजफ्फरपुर(बिहार) जिले के सरैया प्रखंड में स्थित पैतृक गांव बसरा काजी में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी। प्रमोद कुमार ओझा के मेदिनीनगर स्थित आवास पर भी मालती देवी आकर रहती थी। आसपास की महिलाओं से भी वह काफी नजदीकियां बना ली थी। उनके निधन से परिजनों, शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए सभी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...