सहारनपुर, सितम्बर 17 -- एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में बचीटी में शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों से शिक्षक के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि शिक्षक देश का गौरव व आधार है। भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने बच्चों को शिक्षकों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में बंधु ट्रस्ट की ओर से पांच विकलांग लोगों को कृत्रिम उपकरण भी भेंट किए गए। अध्यक्षता ग्राम प्रधान पति मोमीन त्यागी और संचालन स्कूल प्रबंधक पीके त्यागी ने किया। इस दौरान मानवीर सिंह पुंडीर, नितिन मलिक, कृष्ण चंद्र सैनी, प्रदीप त्याग...