हरदोई, अगस्त 27 -- हरदोई। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा की बैठक आयोजित हुई। जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। महासभा के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जनता इंटर कॉलेज कछौना के शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोके जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। इसके साथ ही शासन स्तर की समस्याओं को मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश को भेजे गए ज्ञापन में उठाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री राजवीर सिंह, जिला संरक्षक हरिश्चंद्र गौतम, संरक्षक विजय कुमार, जिला अध्यक्ष राजदीप सिंह, कोषाध्यक्ष शंकर लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ खान, संयुक्त मंत्री इंदुमती, राजीव रावत, जिला अध्यक्ष जैनुल खान,...