अलीगढ़, अगस्त 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रान्तीय आह्वान पर मंगलवार को डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। डीआईओएस से उन्हें उनकी मांगों को गौर कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को अनुरोध किया। जिला अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि उप्र. शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में संशोधन करते हुए शिक्षा सेवा नियमावली, मा. वि. से चयन बोर्ड 1982 की धारा 12, 18 एवं 21 के प्रावधानों को सम्मिलित किया जाए। अप्रैल 2005 से नियुक्त अध्यापकों को पुरानी पेंशन प्रणाली लागू किया जाए। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाए। उ. प्र. शि सेवा चयन आयोग 2023 में संशोधन करते हुए प्रधानाचार्य के पदों में आरक्षण का प्रावधान करते हुए प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव द्व...