अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप विवि से संबद्ध बीएड के छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे है। छात्रों को कहना है प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में भर्ती निकाली गई है। पर उनका परिणाम न आने वह आवेदन से चूक जाएंगे। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से संबद्ध बी.एड. अंतिम वर्ष की परीक्षा को खत्म हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। किंतु अभी तक उसका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। यह अत्यंत चिंता का विषय है कि इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यदि उक्त विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम समय से घोषित नहीं किया गया तो अलीगढ़ मंडल के सैकड़ों बी.एड. छात्र-छात्राएं इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित रह जाएं...