प्रयागराज, जनवरी 1 -- माघ मेले के स्नान पर्व के आसपास राजकीय विद्यालयों की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पहुंचकर अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडेय का कहना है कि 17 एवं 18 जनवरी को प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है जबकि 18 को मौनी अमावस्या का स्नान है। 23 जनवरी को बसंत पंचमी का स्नान है जबकि 24 व 25 जनवरी को भी परीक्षाएं हैं। स्नान पर्वों पर यातायात प्रतिबंध के कारण परेशानी होगी। प्रयागराज में परीक्षा न हो तब भी आसपास के जिलों में केंद्र होने पर अभ्यर्थियों को आने-जाने में असुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...