गिरडीह, जून 3 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जेईई एडवांस की परीक्षा में पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के शिक्षक रूपलाल प्रसाद मंडल के पुत्र कुणाल राज ने शानदार प्रदर्शन किया है। कुणाल को ऑल इंडिया सीआरएल रैंक 5827 और ओबीसी एनसीएल रैंक 1165 मिला है। उसे कुल 140 अंक प्राप्त हुए हैं। कुणाल की इस सफलता पर उनके पिता रूपलाल प्रसाद मंडल, मां कंचन मंडल, छोटी बहन साक्षी रानी काफी खुश है। कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद, माता-पिता और सभी गुरुजनों को दिया है। कुणाल ने माध्यमिक की पढ़ाई कार्मेल स्कूल गिरिडीह और उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल जामतारा डुमरी से की है। इससे पहले वीआईटी की परीक्षा में भी उसने 255 रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की थी। इस सफलता पर पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, शिक्षिका संगीत...