औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- औरंगाबाद। स्कूल के शिक्षक पर हुए जानलेवा हमले का शिक्षक नेता ओम प्रकाश सिंह ने निंदा की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे गुरु शिष्य रिश्ते को कलंकित करने वाला घटना बताया है। शिक्षक बसंत दूबे और प्रशांत कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिला में दो शिक्षकों पर जानलेवा हमला होने से शिक्षक समाज आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी तथा उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...