प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 19 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। धनऊपुर गांव निवासी प्रद्युम्न सिंह ने शुक्रवार को फतनपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी प्रेम नगर चौराहा स्थित एक निजी स्कूलों में पढ़ती है। बुधवार को उनकी बेटी स्कूल में पढ़ने गई थी। आरोप है कि वहां विद्यालय के एक टीचर ने उसे मारा पीटा। गुरुवार को जब वह विद्यालय में शिक्षक से उलाहना देने गया तो टीचर ने कहा कि मैंने मारा पीटा है जो करना है कर लेना। प्रद्युम्न ने शुक्रवार को फतनपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...