फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- हरदयाल इंटर कालेज के एक शिक्षक ने रसायन विज्ञान की इंटर की इन दिनों चल रही परीक्षा को देने गए छात्र को रोक दिया। छात्र परीक्षा के दौरान लेट हो गया था। दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी तभी प्रधानाचार्य ने आकर छात्र को परीक्षा के लिए बैठने की अनुमति दे दी। छात्र ने अपने चचेरे भाई को घटना की जानकारी दी। चचेरा भाई शिक्षक से बात करना चाहता था तभी आरोपी शिक्षक और उसके साथियों ने चचेरे भाई और एक अन्य युवक के साथ हाथापाई कर दी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रामगढ़ में ज्ञानवेंद्र पुत्र राम सिंह निवासी आकलाबाद हसनपुर थाना मटसेना ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका चचेरा भाई आर्यन पुत्र रंजीत इंटर का छात्र है। वह हरदयाल इंटर कालेज में इन दिनों चल रही परीक्षाओं को देने जा रहा है। रसायन विज्ञान की परीक्षा देने के लिए आ...