मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- तितावी थाना क्षेत्र के गांव जागाहेडी स्थित एक निजी स्कूल के छात्र ने अपने स्कूल के शिक्षक पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। छात्र कमर पर डंडे से पिटाई के निशान भी दिखा रहा है, जिसका वीडिया बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तितावी के जागाहेडी का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जागाहेडी स्थित एचजी शिक्षा सदन स्कूल मे पढ़ाई करने वाला कक्षा सातवीं का छात्र अपनी कमर पर छपे डंडे से पिटाई के निशान दिखा रहा है। छात्र का आरोप कि उसकी कक्षा के शिक्षक ने बिना किसी सूचना के उसे पिटना शुरू कर दिया। छात्र ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो अभिभावक स्कूल में पहुंचे और छात्र की पिटाई के निशान दिखाए। परिजनों ने आरोपी शिक्षक व स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिकायत क...