छपरा, दिसम्बर 22 -- शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं, उनकी उपेक्षा उचित नहीं: समरेंद्र बहादुर सिंह छपरा। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को मंत्री सुनील कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान नियोजित शिक्षकों, प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की सेवा निरंतरता, स्थानांतरण व प्रोन्नति समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने मंत्री के समक्ष कहा कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक आज कई प्रशासनिक व तकनीकी चुनौतियों से जूझ रहे हैं, जिनका समाधान किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों की बहाली पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं, ऐसे में उनकी ...