आजमगढ़, जनवरी 19 -- आजमगढ़,संवाददाता। श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर कॉलेज सुन्दरपुर, भीमवर के हिन्दी के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने कार्यवाही करते हुए एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। इसी के साथ ही कार्यालय परिसर में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीआईओएस वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर कालेज सुंदरपुर के शिक्षक पंकज कुमार सिंह विद्यालय से अनुपस्थित रहे। यह बात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने फोन पर बताया। डीआईओएस ने बताया कि उक्त शिक्षक पर डीआईओएस कार्यालय में उपस्थित होकर अधिकारियों एवं पटल सहायकों के साथ दुर्व्यवहार करने एवं शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने और कार्यालय में उनके प्रवेश पर...