सिद्धार्थ, अक्टूबर 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद के शिक्षक मतदाताओं के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। चुने गए विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल छह दिसंबर 2026 को समाप्त हो रहा है। इसी के मद्देनजर आयोग ने एक नवंबर 2025 को अर्हता तिथि निर्धारित करते हुए नामावली पुनरीक्षण की प्रक्रिया आरंभ की है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पुनरीक्षण कार्यक्रम (मतदाता सूची) मतदेय स्थल भी बनाए गए हैं। एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन केवल निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किए जाएंगे। शिक्षक मतदाताओं को फॉर्म-19 के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जमा करना होगा। अधूरे या नियम विरुद्ध आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। पहली अधिसूचना का पुनर्प्रकाशन 15 अक्टूबर को होगा, जबकि दूसरी अधिसूचना 2...