पटना, दिसम्बर 22 -- स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सभी जिलों से रिक्ति नहीं मिल सकी है। अबतक 30 जिलों ने ही रिक्ति भेजी है। शिक्षा विभाग को आठ जिलों से रिक्ति मिलना बाकी है। शिक्षा विभाग पिछले लगभग छह माह से कक्षा एक से 12 तक के शिक्षकों की रिक्ति मांग रहा है। लेकिन रिक्ति मिलने में देरी हो रही है। अबतक पश्चिम चंपारण, सीवान, मधेपुरा, अररिया, कटिहार और शेखपुरा सहित आठ जिलों से रिक्ति मिलना शेष है। सोमवार तक पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर सहित 30 जिलों की रिक्ति मिली है। सभी जिलों से रिक्ति नहीं आने से विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई 4) आयोजन की तिथि तय नहीं हो पा रही है। संभावना है कि सभी जिलों से रिक्ति जनवरी के शुरू में मिल सकेगी। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग से आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस फाइनल होगा। रोस्टर क्लियर होने के ब...