बदायूं, सितम्बर 6 -- बिसौली। सिद्वबाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान किया गया। प्रबंधक अमित पाठक ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज के अंग्रेजी अध्यापक नितिन मिश्रा ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और शिक्षा क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला। प्रबंधक अमित पाठक ने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। वह जीवन पर्यंत शिक्षा देता हैं। प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्रबंधक अमित पाठक ने पूर्व प्रधानाचार्य डॉ नरेश चंद, नरेंद्र पुरी, योगेश शर्मा, सतीश चन्द, महावीर प्रसाद, शहादत बख्श, संजय कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर, चंद्रपाल कुशवाह हरदोई को अंगवस्त्र, सम्मान ताम्रपत्र व गीता देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रबंध समिति क...