बदायूं, सितम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों की सेवा में बने रहने और पदोन्नति को टीईटी पास होना अनिवार्य कर देने की आदेश से आहत प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर एक्स पर हैश टैग 'काला कानून वापस लो अभियान चलाया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिले में अभियान चलाया गया। सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्य समिति सदस्यों के साथ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर कानून को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को टैग कर एक्स पर अभियान चलाया, जो लगभग पूरे दिन ट्रेंड में रहा। जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए ग...