कोडरमा, सितम्बर 6 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस के अवसर पर कोडरमा जिले के दो शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। नई शिक्षा नीति के तहत सतत व्यवसायिक विकास प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य सह सदस्य विजय कुमार एवं संकाय सदस्य अजीत कुमार आजाद को शुक्रवार को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार, जीसीईआरटी रांची के उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे, सहायक निदेशक बांके बिहारी सिंह, विंध्याचल पांडेय एवं झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासकीय पदाधिकारी सच्चिदानंद तिग्गा ने संयुक्त रूप से दोनों शिक्षकों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यभर के कुल 128 ...