पलामू, सितम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस संयुक्त रूप से मनाते हुए जीएलए कॉलेज एवं स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने शुक्रवार को कैंपस में पौधारोपण किया। साथ ही कॉलेज परिसर को हरित व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। संघ के सचिव डॉ राजेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को ज्ञान एवं संस्कार देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उप-सचिव डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक केवल कक्षा तक ही सीमित नहीं होते, बल्कि वे समाज में जागरूकता के वाहक भी होते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आएं और छात्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके...