पलामू, सितम्बर 6 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद-रांची की ओर से झारखण्ड शिक्षा परियोजना के सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पलामू के 13 शिक्षक सम्मानित किए गए। शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर शिक्षकों को काफी प्रोत्साहन मिला है और सभी ने अपने कार्यक्षेत्र और बेहतर पहल करने का संकल्प लिया है। सम्मान पाने वाले शाहपुर स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक अमरेंद्र नारायण, राजकीय बुनियादी विद्यालय पोलपोल, के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार शुक्ल, पांकी प्रखंड के मध्य विद्यालय डंडार कला के शिक्षक बिहार गौरव, राजकीय बॉयज मध्य विद्यालय बिश्रामपुर की शिक्षिका मनु शेषाद्री, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाल के शिक्षक नंदकिशोर कु...