हापुड़, सितम्बर 3 -- नगर में समग्र शक्षिा के अंतर्गत जिला शक्षिा एवं प्रशक्षिण संस्थान में सोमवार को नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें नगर क्षेत्र के एकमात्र निपुण वद्यिालय व शैक्षणिक कार्यों के लिए शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल व रचनात्मक एवं अभिनव शक्षिण शैली के बल पर माध्यमिक वर्ग में शक्षिक अमित शर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष, सीडीओ, डायट उप प्राचार्य, बीएसए ने शक्षिक दिवस पर उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया। हापुड़ के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला को नगर क्षेत्र का प्रथम निपुण वद्यिालय घोषित किया गया। डायट परिसर में आयोजित शक्षिक दिवस समारोह में बुधवार को धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सीडीओ हिमांशु गौतम, डायट उप प्राचार्य ज्योति, बीएसए रितु तोमर ने प्रधानाध्यापिका...