गढ़वा, सितम्बर 6 -- गढ़वा, संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में चयनित कुल 128 शिक्षक सम्मानित किए गए। उनमें दो शिक्षक गढ़वा जिलांतर्गत अलग-अलग स्कूलों के भी शामिल हैं। उनमें जिलांतर्गत नगर ऊंटारी प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल की शिक्षिका रेखा कुमारी और कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू स्कूल के मो शमी अहमद शामिल हैं। मालूम हो कि राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास के लिए चलाये जा रहे 50 घंटे के अनिवार्य समेकित-सतत व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के लिए मॉड्यूल लेखन, मॉड्यूल का डिजिटल स्वरुप, आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यक...