खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षक दिवस पर आगामी पांच सितंबर को पटना में राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए खगड़िया जिले से दो शिक्षक चयनित किए गए हैं। जिसमें जिले से सदर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक स्कूल मथुरापुर की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी और गोगरी प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल उसरी के प्रधानाध्यापक विजय कुमार निराला पांच सितंबर को पटना में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में समारोहपूर्वक राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने पुरस्कार के लिए खगड़िया सहित सूबे के 72 शिक्षकों को चयनित किए। इन शिक्षकों को समारोह में बुलाया गया है। इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी जब बखूबी निभाएंगे तो वो खुद सम्मान के पात्र हो जाते हैं। यह जिले के लिए गौरव क...