मऊ, सितम्बर 6 -- दोहरीघाट। ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को अटेवा के आह्वान पर शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने उपवास रखकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम को कर्मचारी विरोधी बताते हुए कहा कि जब सरकार विकल्प का अधिकार दे रही है तो पुरानी पेंशन का विकल्प क्यों नहीं दिया जा रहा। ब्लॉक मुख्यालय पर अटेवा के जिलाध्यक्ष नीरज राय और ब्लॉक अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सामूहिक उपवास रखा। जिलाध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के शिक्षक कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा एक अप्रैल से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है, जिससे देशभर के कर्मचारी एवं शिक्षक आंदोलन की राह पर हैं। उन्होंने एनपीएस और यूपीएस को शेयर बाजार पर आध...