कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जहां एक ओर पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा था, वहीं कटिहार जिले के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मी अपनी मांगों को लेकर उपवास पर बैठने को मजबूर हुए। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले समाहरणालय परिसर में धरना आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व जिला संयोजक मो. तमीज़ुद्दीन ने किया। धरना प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने कहा कि विधायक और सांसद एक दिन भी पद पर रहते हैं तो उन्हें आजीवन पुरानी पेंशन सुविधा मिलती है, जबकि 60 वर्ष तक सेवा देने वाले अल्प वेतनभोगी कर्मियों को एनपीएस, यूपीएस की जटिलताओं में उलझा दिया गया है। पेंशन स्कीम को बताया पूंजीपतियों का खेल मो. तमीज़ुद्दीन ने कहा कि एनपीएस एवं यूपीएस असल में कर्मियों की जेब से रुपये निकालकर पूंजीपतियों के खजाने भरने का माध्यम है। उन्होंन...