मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की राज्य इकाई के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन योजना आंदोलन के जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों की यह नई मांग नहीं है। पूर्व से मिल रही पेंशन को सरकार द्वारा समाप्त करने के बाद स्वतः स्फूर्त आंदोलन है। जिला अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार उद्योगपतियों की पोषक सरकार है। जबतक पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की जाएगी तबतक शिक्षक व कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। राज्य अध्यक्ष महेंद्र राय एवं राज्य संरक्षक महेंद्र महतो ने कहा कि विधायक, सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य एक दिन के लिए भी सदस्य बन जाते...