कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आदर और आभार प्रकट किया। समारोह की शुरुआत महान दार्शनिक, शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए हुई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को दिशा और दृष्टि प्रदान करते हैं। विद्यालयों में बच्चों ने शिक्षकों को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। कई स्कूलों में विद्यार्थियों ने नाटक, कविता पाठ और गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावनाओं से भर दिया। वहीं, कुछ जगहों पर ...