दरभंगा, अक्टूबर 31 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात घर जा रहे शिक्षक दंपति पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें पीछे बैठे शिक्षक रौशन कुमार चौधरी की पत्नी समतोला देवी के दाहिने जांघ में गोली लगी है। परिजनों के सूचना पर पहुंची पुलिस एवं परिजनों ने इलाज के लिए बिरौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक के समुचित इलाज के बाद जख्मी खतरे से बाहर है। पुलिस ने इस मामले में शिक्षक रौशन कुमार चौधरी के बयान पर अज्ञात तीन बाईक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। घटना बुधवार की रात करीब 9 बजे की है। फर्द बयान में शिक्षक ने बताया है कि रात्रि के करीब 8 बजे सुपौल बाजार के एक निजी अस्पताल आईसीयू में भर्ती अपने भाई विनय चौधरी को देखकर अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान सपहा पुल के समीप से मेरे ...