उन्नाव, दिसम्बर 21 -- बीघापुर। नगर पंचायत के कमलापति इंटर कॉलेज में हिंदी के सहायक शिक्षक अनुज तिवारी को साहित्य शिरोमणि एवं साहित्य वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली स्थित एपीवी स्टूडियो में भागीरथी हिंदी विद्यापीठ एवं शोध संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें रामायण सीरियल में कुंभकर्ण की भूमिका निभाने वाले अब्दुल गफ्फार व केशव कल्चर की संस्थापिका डॉक्टर दीप्ति शुक्ला ने प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनुज तिवारी द्वारा लिखित माधव कृति के नौ गीतों का एल्बम भी जारी किया गया। शिक्षक के सम्मानित होने पर प्रधानाचार्य राजेंद्र दीक्षित, डॉ राजेश मिश्रा, मेंहदी हसन, अरविंद मिश्र, प्रमोद वर्मा, वरुण प्रकाश, योगेंद्र सिंह, केशव नाथ मिश्रा, चन्द्र प्रकाश, साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित चंद्र क...