हमीरपुर, जनवरी 10 -- बिवांर। घात लगाकर शिक्षक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वालों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है। थाना बिवांर के करगांव गांव निवासी विक्रम सिंह उमरी गांव के इंटर कॉलेज में शिक्षक है। शुक्रवार को छुट्टी के बाद करीब 3:30 बजे पर घर जाते समय करगांव-भरखरी के बीच नहर पर घात लगाए बैठे आठ युवकों ने तमंचा लगाकर उसके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली थी और विरोध करने पर धारदार हथियार, डंडों से मारपीट की थी। बाद में हमलावर बाइक लेकर मौके से फरार हो गए थे। घायल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कल से लेकर अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है। लेकिन पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संब...