पूर्णिया, जनवरी 13 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भिखना में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक दीपक कुमार का स्थानांतरण पर विद्यालय से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधेन्द्र कुमार ने पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्र, बुके,डायरी और कलम आदि प्रदान कर उन्हें सम्मानित करते हुए विदा किया। प्र प्रा सुधेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षक दीपक कुमार का स्थानांतरण उनके गृह जिला मधेपुरा में हो गया। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। जहां विद्यालय परिवार उनके स्थानांतरण से दुखी है वहीं उन्हें गृह जिला जाने से ग़म खुशी में बदल गया। इस दौरान शिक्षक निभाष कुमार, विवेक कुमार, बमबम गोस्वामी, मुकेश कुमार, प्रभाकर सिंह, प्रीति कुमारी, अनीता कुमारी, पुष्पम कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने उनके उ...