गाज़ियाबाद, जनवरी 28 -- लोनी। अंकुर विहार थानाक्षेत्र दोस्त को उसके घर छोड़ने गए शिक्षक से मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अगरोला निवासी अभिषेक सोलंकी मंडोला स्थित निजी स्कूल में पढ़ाते हैं। 24 जनवरी वह दोस्त विपिन राजपूत के साथ स्कूल से लौट रहे थे। विपिन को गिरी मार्केट निवासी अवनीश के पास कार से छोड़कर वह एक दुकान पर रुके थे। इसी दौरान कॉलोनी निवासी तोहिद नाम का एक व्यक्ति आया और विपिन के साथ गाली गलौज की। विरोध पर अपने तीन साथियों संग उन्हें जमकर पीटा। साथ ही उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...