देवरिया, जून 11 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। 4 लाख शिक्षक 17 रुपये का व्यक्तिगत सहयोग कर एक दिवंगत शिक्षक को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। अहिरौली लाला गांव निवासी विनोद कुमार प्राथमिक विद्यालय इटहुआ चंदौली में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। उनका निधन सितंबर 2024 में हो गया था। अब उनके परिवार की टीचर्स सेल्फ केयर टीम 50 लाख की मदद करेगी। टीचर्स सेल्फ केयर टीम प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को स्व विनोद कुमार के घर टीम पहुंची। पदाधिकारीगण सहित ब्लॉक टीम ने सत्यापन किया। इस दौरान आर्थिक सहायता टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक व शिक्षक अन्नू सिंह ने बताया कि जल्द ही टीम के द्वारा दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी। इस दौरान जिला संयोजक अन्नू सिंह, जिला सहसंयोजक राजीव प्रजापति, नरेंद्र यादव, ब्लॉक टीम से चंदन ...