दरभंगा, नवम्बर 12 -- केवटी। पचाढ़ी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक के तबादले होने पर बुधवार को नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं ने सुबह से भूख हड़ताल शुरू कर दी।। समाचार लिखे जाने तक वे अपने- अपने कमरे में बंद होकर भूख हड़ताल पर हैं। प्राचार्य विजय कुमार झा की अगुवाई में विद्यालय प्रशासन की ओर से भूख हड़ताल समाप्त कराने कई प्रयास किए गए। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हैं। मालूम हो कि विद्यालय के पीसीटी हिन्दी के शिक्षक प्रमोद कुमार, टीजीपी सांइस के बालेश्वर पासवान तथा एमटीएस ग्रूप ए के अवधेश कुमार सिंह का तबादला वरीय अधिकारी की अनुसंशा पर किया गया है। इनमें से शिक्षक प्रमोद कुमार के तबादले के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर हैं। वे नवोदय के एसी तथा डीसी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए है...