आरा, दिसम्बर 20 -- -संपत्ति बंटवारे के विवाद में बेटे पर मारपीट कर हत्या करने का लगा आरोप -नगर क्षेत्र के धनुपरा अमीर टोला मोहल्ले में गुरुवार की शाम हुई थी घटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा अमीर टोला मोहल्ले में गुरुवार की शाम प्राइवेट शिक्षक सचिंद्र नाथ प्रसाद की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। उनकी बेटी पुष्पा कुमारी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में शिक्षक के बड़े बेटे समरदीप कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में पुष्पा कुमारी की ओर से कहा गया है कि गुरुवार की शाम उसका बड़ा भाई समरदीप कुमार उसके पिता सचिंद्र नाथ प्रसाद और मां नीता देवी से संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रहा था। तब पिताजी की ओर से कहा गया कि अभी पांच बेटियों की शादी करनी है। ऐसे में अभी हिस्सा देना संभव नहीं है। इस बात...